वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त के पिता का कोरोना से निधन, बोलीं- मैं हार गई

0
358

नई दिल्ली।देश की जानी मानी पत्रकार बरखा दत्त के पिता एसपी दत्त का मंगलवार को कोरोना से निधन हो गया। बरखा दत्त ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी साझा की। उन्होंने पिता के साथ कुछ तस्वीरें ट्वीट करते हुए कहा कि वे हार गईं। बरखा ने अपने ट्वीट में लिखा- सबसे दयालु, सबसे प्यारे आदमी मेरे पिता स्पीडी कोविड से लड़ाई हार गए और आज सुबह उनका निधन हो गया। जब मैं उन्हें उनकी मर्जी के बिना अस्पताल ले जा रही थी तो मैंने वादा किया था कि मैं उन्हें दो दिन में घर ले आऊंगी। मैं अपनी बात नहीं रख सकी। मैं हार दई। उन्होंने हमसे किया एक वादा कभी नहीं तोड़ा।

एक अन्य ट्वीट में बरखा ने मेदांता अस्पताल के डॉक्टर्स और नर्सों को धन्यवाद किया। उन्होंने लिखा- मेरे पिता के अखिरी शब्द थे- मेरा दम घुट रहा है मेरा इलाज करो।  मेदांता के सभी डॉक्टर्स, नर्स, सुरक्षा गार्ड, एंबुलेंस ड्राइवर को इतनी कोशिशों के लिए मेरा धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here