सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार का निधन, कोरोना संक्रमण के बाद अस्पताल में थे भर्ती

283

अस्तित्व टाइम्स

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता अहमद पटेल का निधन, कोरोना संक्रमण के बाद अस्पताल में थे भर्ती तीन बार लोकसभा सांसद और चार बार राज्यसभा सांसद रहे गुजरात के भरूच जिले के अंकलेश्वर में पैदा हुए पटेल तीन बार लोकसभा सांसद और चार बार राज्यसभा सांसद रह चुके थे।

पटेल ने अपना पहला चुनाव 1977 में भरूच से लड़ा था, जिसमें वो 62,879 वोटों से जीते।

1980 में उन्होंने फिर यहीं से चुनाव लड़ा और इस बार 82,844 वोटों से जीते थे। 1984 के अपने तीसरे लोकसभा चुनाव में उन्होंने 1,23,069 वोटों से जीत दर्ज की थी।

1993 से अहमद राज्यसभा सांसद थे और 2001 से सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार भी थे।
www.astitvatimes.com