एस फातिमा स्कूल में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस

306

गंगोह। मोहल्ला गुलाम औलिया स्थित फातिमा स्कुल में स्वतन्त्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ बड़े ही हर्षो- उलास के साथ मनाई गयी। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे हाजी सलीम कुरैशी ने ध्वजारोहण कर सभी को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई दी।

ध्वजारोहण के बाद हाजी सलीम ने कहा कि भारत देश को आज़द कराने के लिये देश के वीर शहीदों ने अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया तब जाकर हमारा मुल्क आज़ाद हुआ।

इस दौरान हाजी सलीम ने एस फातिमा स्कुल के स्टूडेंट्स को सम्बोधित करते हुए कहा की स्टूडेंटस् हमारे देश का भविष्य हैं इस लिये आप सभी छात्र-छात्राओँ को मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए और आईएस-पीसीएस, डॉक्टर, इंजीनियर और साइंटिस्ट बनकर मुल्क की खिदमत करनी चाहिए।

कार्यक्रम का संचालन स्कूल के प्रबंधक आकि़ब जावेद ने किया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता यूनुस कौसर एडवोकेट, वरिषकठ पत्रकार शादाब मलिक, वासिल खान अलिफ, इसराइल चौधरी, अब्बासी महासभा के जिला अध्यक्ष आसिफ अब्बासी, सिकंदर अली, मास्टर रशीद, मोहम्मद अरशद, मोहम्मद इलियास, संदीप कुमार, मोहम्मद आमिर सहित स्कूल का स्टाफ शामिल रहा।