लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान समाप्त हो गया। गुरुवार की सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान किया गया है। इस चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले गए हैं। कुल 623 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम मशीनों में बंद हो गई है। सभी चरण का मतदान करवाने के बाद 10 मार्च को मतगणना होगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे।
इन विधानसभा सीटों पर मतदान प्रतिशत
कैराना में 75.12 प्रतिशत वोटिंग
थाना भवन में 65.63 प्रतिशत वोटिंग
शामली में 67.50 प्रतिशत वोटिंग
बुढ़ाना में 67.69 प्रतिशत वोटिंग
चरथावल में 66.34 प्रतिशत वोटिंग
पुरकाजी (एससी) में 63.00 प्रतिशत वोटिंग
मुजफ्फर नगर में 61.30 प्रतिशत वोटिंग
खतौली में 69.70 प्रतिशत वोटिंग
मीरापुर में 64.00 प्रतिशत वोटिंग
सिवाल खास में 66.50 प्रतिशत वोटिंग
सरधना में 62.30 प्रतिशत वोटिंग
हस्तिनापुर (एससी) में 60.00 प्रतिशत वोटिंग
किठौर में 59.80 प्रतिशत वोटिंग
मेरठ छावनी में 51.00 प्रतिशत वोटिंग
मेरठ में 64.74 प्रतिशत वोटिंग
मेरठ दक्षिण में 62.00 प्रतिशत वोटिंग
छपरौली में 57.10 प्रतिशत वोटिंग
बड़ौत में 62.30 प्रतिशत वोटिंग
बागपत में 64.66 प्रतिशत वोटिंग
लोनी में 57.60 प्रतिशत वोटिंग
मुरादनगर में 57.30 प्रतिशत वोटिंग
साहिबाबाद में 45.00 प्रतिशत वोटिंग
गाजियाबाद में 50.40 प्रतिशत वोटिंग
मोदी नगर में 63.53 प्रतिशत वोटिंग
धौलाना में 61.53 प्रतिशत वोटिंग
हापुड़ (एससी) में 59.00 प्रतिशत वोटिंग
गढ़मुक्तेश्वर में 61.00 प्रतिशत वोटिंग
नोएडा में 50.1 प्रतिशत वोटिंग
दादरी में 59.78 प्रतिशत वोटिंग
जेवर में 66.6 प्रतिशत वोटिंग
सिकंदराबाद में 63.48 प्रतिशत वोटिंग
बुलंदशहर में 60.60 प्रतिशत वोटिंग
स्याना में 60.68 प्रतिशत वोटिंग
अनूपशहर में 56.70 प्रतिशत वोटिंग
डिबाई में 58.86 प्रतिशत वोटिंग
शिकारपुर में 60.88 प्रतिशत वोटिंग
खुर्जा (एससी) में 62.47 प्रतिशत वोटिंग
खैर (एससी) में 60.80 प्रतिशत वोटिंग
बरौली में 63.14 प्रतिशत वोटिंग
अतरौली में 57.20 प्रतिशत वोटिंग
छर्रा में 56.30 प्रतिशत वोटिंग
कोल में 62.12 प्रतिशत वोटिंग
अलीगढ़ में 62.10 प्रतिशत वोटिंग
इगलास (एससी) में 61.80 प्रतिशत वोटिंग
छाता में 64.55 प्रतिशत वोटिंग
मांट में 65.10 प्रतिशत वोटिंग
गोवर्धन में 66.75 प्रतिशत वोटिंग
मथुरा में 57.33 प्रतिशत वोटिंग
बलदेव (एससी) में 62.66 प्रतिशत वोटिंग
एत्मादपुर में 65.10 प्रतिशत वोटिंग
आगरा कैंट में 56.00 प्रतिशत वोटिंग
आगरा दक्षिण में 57.50 प्रतिशत वोटिंग
आगरा उत्तर में 56.40 प्रतिशत वोटिंग
आगरा ग्रामीण में 62.00 प्रतिशत वोटिंग
फतेहपुर सीकरी में 64.00 प्रतिशत वोटिंग
खेरागढ़ में 64.73 प्रतिशत वोटिंग
फतेहाबाद में 59.20 प्रतिशत वोटिंग
बाह में 58.01 प्रतिशत वोटिंग
इन जनपदों में इतनी प्रतिशत वोटिंग
आगरा जनपद में 60.33 प्रतिशत वोटिंग
मथुरा जनपद में 63.28 प्रतिशत वोटिंग
अलीगढ़ जनपद में 60.49 प्रतिशत वोटिंग
बुलंदशहर जनपद में 60.52 प्रतिशत वोटिंग
गौतमबुद्ध नगर में 56.73 प्रतिशत वोटिंग
हापुड़ जनपद में 60.50 प्रतिशत वोटिंग
गाजियाबाद जनपद में 54.77 प्रतिशत वोटिंग
बागपत जनपद में 61.35 प्रतिशत वोटिंग
मेरठ जनपद में 60.91 प्रतिशत वोटिंग
मुजफ्फरनगर जनपद में 65.34 प्रतिशत वोटिंग
शामली जनपद में 69.42 प्रतिशत वोटिंग