राजधानी में देर रात फर्नीचर शोरूम में लगी भीषण आग, सबकुछ जलकर हुआ खाक

20

अस्तित्व टाइम्स

देहरादून। राजधानी देहरादून में देर रात सहस्त्रधारा रोड तरला नागल में फर्नीचर के शोरूम में भयंकर आग लग गई जिससे लाखों का नुकसान हो गया। आग इतनी भयंकर थी कि दमकल की कई गाड़ियों को मौके पर पहुंचकर आग को बुझाना पड़ा। हालांकि तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था जिससे लाखों की क्षति हुई है। दुकानदार गुलशेर ने बताया कि दुकान में रात को 12: 50 बजे अचानक आग लग गई। जिसमें उसके शोरूम गोदाम समेत चार दुकानें चपेट में आ गई। दुकानदार ने बताया कि आग में पूरा फर्नीचर, मशीनें, पंखे, फ्रीज समेत सारा सामान जलकर राख हो गया है।

दुकानदार ने बताया कि तरला नागल में चौहान रेस्टोरेंट के पास उन्होंने किराए की चार दुकानों को मिलाकर फर्नीचर का शोरूम बनाया हुआ है। संडे को छुट्टी होने के चलते वह किसी काम से सहारनपुर गए हुए थे रात को लगभग एक बजे उनके किसी परिचित ने उनको शोरूम में आग लगने की सूचना दी तथा फायर ब्रिगेड और पुलिस को भी सूचना दी। आग लगने की सूचना मिलने पर थाने से पुलिस एवं अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचे और बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक सबकुछ जलकर खाक हो गया था। इस घटना से दुकानदार सदमे में है। उसने बताया कि यही उसकी जीविका का एकमात्र साधन था। दिन निकलते ही दुकान के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।