रेडक्रॉस समिति ने मालसी में लोगों को कंबल, सैनिटाइजर एवं मास्क वितरित किए

0
348

अस्तित्व टाइम्स

देहरादून। भारतीय रेडक्रॉस समिति राज्य शाखा उत्तराखंड द्वारा कड़ाके की ठंड से बचाव हेतु मालसी डियर पार्क के निकट बस्ती में रहने वाले लोगों को कंबल वितरित किए, इस अवसर पर समिति के महासचिव डॉ एम. एस. अंसारी द्वारा लोगों को कोरोना से बचाव हेतु सावधानी बरतने एवं आवश्यक उपाय बरतने के लिए जागरुक किया।
Dr अंसारी ने बताया कि हम सभी को कोरोना से बचाव हेतु मास्क का उपयोग करना है तथा समय-समय पर हाथ धोने हैं वहां उपस्थित सभी लोगों को मास्क व साबुन भी वितरित किए गए।

उक्त कार्यक्रम के आयोजन में विशेष योगदान कर रहे मोहन खत्री द्वारा सभी लोगों को रेडक्रस के बारे में बताते हुए रेडक्रॉस द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम में से आमजन को होने वाले लाभ के बारे में बताया।

इस अवसर पर उपसचिव रेड क्रॉस उत्तराखंड हरीश शर्मा, राहुल भंडारी, प्रणव सिंह, आशु राणा, राधा देवी बबली देवी, आरती देवी, शोभा देवी, गंगा देवी, सपना आदि उपस्थित थे, इस अवसर पर 60 परिवारों को कम्बल, मास्क एवं साबुन वितरित किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here