धामी कैबिनेट की बैठक आज, भू कानून एवं देवस्थानम बोर्ड पर चर्चा के साथ ही लिए जा सकते हैं कईं महत्तवपूर्ण फैसले

0
254

देहरादून। गुरूवार को सचिवालय के विश्वकर्मा भवन के वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में शाम धामी मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक होनी है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आज की इस बैठक में कुछ बड़े फैसले हो सकते हैं। इस कैबिनेट बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार द्वारा लगातार की जा रही घोषणाओं का प्रतिबिंब देखने को मिल सकता है। लिहाजा, कैबिनेट बैठक में होने वाले फैसले सीएम की घोषणाओं से जुड़े होने की उम्मीद जताई जा रही है।

उत्तराखंड कैबिनेट की इस बैठक में देवस्थानम बोर्ड और भू कानून जैसे ज्वलंत विषय भी चर्चा में आ सकते हैं। हालांकि, इस देवस्थानम बोर्ड पर सरकार पहले ही कमेटी गठित कर चुकी है। जिसकी फाइनल रिपोर्ट अभी तक सरकार को नहीं मिली है। वहीं, देवस्थानम बोर्ड को लेकर सरकार ने मनोहर कांत ध्यानी की अध्यक्षता में कमेटी बनाई है, वह अपनी पहली रिपोर्ट सरकार को सौंप चुकी है और अब इस पर सरकार को आगे की कार्रवाई करनी है. हालांकि, अभी भी दूसरी अंतिम रिपोर्ट आनी बाकी है।

साथ ही इस कैबिनेट बैठक में 29 और 30 नवंबर को गैरसैंण में होने जा रहे विधानसभा सत्र को लेकर भी कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। जिसमें की शीतकालीन सत्र के दौरान आने वाले अध्यादेश और विधेयकों को भी मंजूरी मिल सकती है।साथ ही अनुपूरक बजट का मसौदा भी पेश किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here